Menu
blogid : 8626 postid : 289

महाकुम्भ इलाहाबाद में स्नान के और भ्रमण के अनुभव

lekhan vani
lekhan vani
  • 110 Posts
  • 307 Comments

आज बहुत दिनों के अंतराल के बाद जागरण जंक्शन पर आया हूँ तो सोचा की आज महाकुम्भ इलाहाबाद में स्नान के अनुभवों का जिक्र करूँ फरवरी में मेरे स्कूल में बोर्ड में बैठने से पहले एक ट्रायल हुआ फिर शुक्रवार के बाद शनिवार को हमारा विदाई समारोह हमारे स्कूल में हुआ फिर बोर्ड की तैयारी के लिए मेरी छुट्टियाँ भी पड़ गयी तो मैंने छुट्टियों में कुछ तैयारी की और फिर उसके बाद मेरी तबियत भी कुछ खराब होने लगी बुखार वगेरह आ रहे थे फिर बुद्धवार के दिन मैंने अपना प्रवेश पत्र प्राप्त किया बोर्ड में बैठने के लिए लिया था फिर वैसे तो हमारा गुरूवार को कुम्भ के लिए प्रस्थान करने का कार्यक्रम था फिर व्यापारियों के हड़ताल थी यह आपको विदित ही होगा फिर हमने वह कार्यक्रम रद्द करके अगले दिन जाने का कार्यक्रम तय करा फिर हमने शनिवार की रात आनंद विहार से लखनऊ के लिए गाडी पकड़ी लखनऊ हम सुबह करीब ११ १२ बजे के बीच पहुंचे वहां से फिर आलमबाग बस अड्डे से इलाहाबाद को बस पकड़ी इलाहाबाद हम आधी रात करीब ९ १० बजे पहुचे फिर हमने संगम घाट के किनारे आराम किया फिर हम रात को नहाने चले गए हमने फिर रात को गंगा में नहाया और फिर गंगा माता को प्रणाम करके वहां से सिविल लाइन्स बस अड्डे के लिए प्रस्थान किया फिर वहां स्टैंड से पहले एक जगह रिक्शा रुकवाकर दाल और रोटी खायी फिर सिविल लाइन्स बस अड्डे के लिए चल दिए फिर वहां से लखनऊ के लिए बस पकड़ी फिर लखनऊ के केसरबाग बस अड्डे से दिल्ली के लिए बस पकड़ी फिर दिल्ली हम रात को बारह बजे आ गए फिर वहां से एक बजे अपने घर आ गए फिर आराम किया फिर उसके बाद दो मार्च को मेरा पहला बोर्ड था फिर में तिलक करके नाश्ता करके बोर्ड देने गया गंगा मैया के आशीर्वाद से मेरे बोर्ड सही सलामत समाप्त हुए अब गंगा माता से येही प्रार्थना है की हे गंगा माता मेरा परीक्षा परिणाम अच्छा आ जाए और किसी दुसरे स्कूल में अच्छे से प्रवेश मिल जाए और मन पसंद के विषय मिल जाएँ शेष मुझे कुछ नहीं चाहिए गंगा मैया हम पर अपनी कृपा बनाये रखे येही आशा है जय गंगा माता
धन्यवाद

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply