Menu
blogid : 8626 postid : 287

महाकुम्भ आखिर इस रेल हादसे का जिम्मेदार कौन

lekhan vani
lekhan vani
  • 110 Posts
  • 307 Comments

किसी ने सही ही कहा है की सियासी रोटियां ही सेकने में लगी रहती हैं पार्टियाँ प्रशासन भी कुछ ध्यान नहीं देता इलाहाबाद महाकुम्भ में इतना बड़ा हादसा हो गया पर किसी को लोगो के प्रति के संवेदना नहीं हैं अखिलेश जी से लोगों को कितनी आशाएं थी पर उन्होंने लोगों की आशाओं का गला यहीं घोट दिया है उप्पर से मीडिया को ऐंठकर जवाब दे रहे हैं और लगे हैं सियासी रोटियां सेकने में मुलायम सिंह जी भी क्या असंवेदन शील हो गए अभी हादसा ताजा हुआ है और अखिलेश जी इलाहाबाद में नहीं हैं जबकि अखिलेश जी को इस वक्त इलाहाबाद में गमगीन लोगों के साथ होना चाहिए प्रशासन पहले नहीं जागा पर अब अखिलेश जी को इलाहाबाद जाना चाहिए और गमगीन परिजनों का साथ देना चाहिए और उन्हें सान्तवना देनी चाहिए रेल प्रशाशन तब क्यों नहीं जागा जब मौनी अमावस्या आई थी तब ही विशेष रेल चलानी थी हादसे के बाद ही प्रशाशन जाग रहा है प्रशाशन ने सही इंतजाम रखने चाहिए थे तब ऐसा नहीं होता प्रशाशन तो जिम्मेदार ही है इस रेल हादसे का और हादसे के बाद भी जिनके परिवार वाले खो गए हैं उनकी उद्घोषणा करने का कर्तव्य क्यों नहीं निभा रहा है और शवों को ले जाने का भी इंतजाम नहीं था प्रशाशन के पास लोगों को अपने रिश्तेदारों के शव चादरों में रखकर ले जाने में लगे हुए थे लोगों का सामान बिखरा था यह सब मन को दुखी करने वाला मंजर है हादसे में लोगों से कफ़न के पैसे क्यों लिए जा रहे हैं ऐसा हादसों में कफ़न मुफ्त में दिया जाना चाहिए और तो और लोगों को यह भी देर से पता चला की अंतिम संस्कार किस घाट पे करना है ऐसे समय में लोगों को जल्दी बता देना चाहिए ताकि लोग अंतिम संस्कार कर सकें और प्रशासन के अफसर नेता सभी को मृतकों के दाह संस्कार में आना था खुद मुख्यमंत्री को भी आना था इसके लिए प्रशाशन तो जिम्मेदार है ही साथ ही अखिलेश जी भी जिम्मेदार हैं जो लोगों के दुःख में नहीं गए और रेलवे भी इसके लिए काफी हद तक जिम्मेदार है जिसने सही व्यवस्था नहीं रखी और प्लेटफार्म भी पहले से नहीं बदले उसी समय क्यों बदले और पहले पुलिस क्यों नहीं थी अगर ये सब पहले होता तो कितने लोगों की जानें बच जाती और महाकुम्भ मातम में नहीं बदलता और लोग महाकुम्भ से वापस जाकर उसकी मधुर यादों के साथ परमानन्द उठा रहे होते और अब ऐसे हादसे से प्रशासन को सतर्क हो जाना चाहिए और अखिलेश जी को भी सतर्कता बरतनी चाहिए और दुसरे हादसे को दावत नहीं देनी चाहिए और इंतजाम सही रखने चाहिए अगर प्रशाशन और अपनी सरकार की छवि खराब नहीं करनी है तो
धन्यवाद
देशहित में अजय पाण्डेय द्वारा जारी

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply