Menu
blogid : 8626 postid : 276

up बदलेगा भारत संवरेगा चलो आजकल बनाते हैं

lekhan vani
lekhan vani
  • 110 Posts
  • 307 Comments

उत्तर प्रदेश को बदलने के लिए और उसका विकास करने के लिए हमें गहराई से कुछ उपाय सोचने पड़ेंगे उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था जहाँ तक खराब हुई है उसमें किसी एक का तो दोष नहीं है और ना ही किसी विपक्षी दल का दोष तो है नहीं और न ही किसी नेता का दोष है दोष है तो आम जनता का है और कुछ हद तक मुख्यमंत्री अखिलेश यादव जी का भी दोष है समाजवादी पार्टी के सभी मंत्रियों का भी दोष है समाजवादी पार्टी के सभी मंत्रियों का दोष है और समाजवादी पार्टी के नेताओं का भी कुछ हद तक दोष है समाजवादी पार्टी के नेताओं का यह दोष है की वह रंगदारी मांगते हैं और अपहरण कर लेते हैं हर किसी के और गुंडागर्दी फेला रहे हैं तो अखिलेश यादव जी को पहले अपने नेताओं का डर जनता के मन से हटाना होगा अखिलेश जी को चाहिए की पहले अपने नेताओं को जनता से किस तरह पेश आना है उसका प्रशिक्षण दें और सुधारें अपने नेताओं को येही सबसे पहला उत्तर प्रदेश के विकास का मंत्र होगा और अब बात आती है उत्तर प्रदेश में शिक्षा के मुद्दे की शिक्षा के मुद्दे के परिप्रेक्ष्य में मेरी राय है की उत्तर प्रदेश में सरकारी स्कूल में शिक्षकों की ज्यादा नियुक्ति की जाए और शिक्षकों को उचित मानदेय दिया जाए तभी उत्तर प्रदेश को हम एक शिक्षित राज्य बना पायेंगे और अब बात आती है उत्तर प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार की स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार की जहाँ तक स्वास्थ्य का विस्तार है उत्तर प्रदेश में डॉक्टर की नियुक्ति ज्यादा से ज्यादा हो और डॉक्टरों को उत्तर प्रदेश में जाने के लिए प्रेरित किया जाए और उचित वेतन दिया जाए और अस्पताल बनाये जाएँ तभी उत्तर प्रदेश को हम सम्रद्ध राज्य बना पायेंगे अब बात आती है परिवहन में सुधार की जहाँ तक परिवहन में सुधार का सवाल है परिवहन सुविधा को उत्तर प्रदेश में बढाया जाए और पुरानी गाड़ियाँ ठीक करी जाएँ और गाड़ियों के लिए नया सामान मगाया जाए अब बात आती है उत्तर प्रदेश में बिजली की बिजली की सप्लाई को २४ घंटे किया जाए और बिजली की सप्लाई के लिए हरसंभव प्रयास किया जाए यह चौथा मंत्र है उत्तर प्रदेश के विकास का और मनरेगा में भी सुधार किया जाए घोटाले पर अंकुश लगाया जाए और एक आयोग का गठन किया जाए इन विकास के मंत्रो को अपनाकर हम उत्तर प्रदेश को सम्रद्ध और सुशिक्षित राज्य और अपराधमुक्त राज्य बना सकते हैं ऐसी आशा है यदि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री इन बातों पर अमल करें तो
धन्यवाद
उत्तर प्रदेश के हित में अजय पाण्डेय द्वारा जारी

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply