Menu
blogid : 8626 postid : 273

रिटेल में विदेशी निवेश कहाँ तक सही

lekhan vani
lekhan vani
  • 110 Posts
  • 307 Comments

हाल ही में मनमोहन सरकार ने रिटेल में विदेशी निवेश को जो मंजूरी दी है वह सही नहीं है बल्कि गलत है इससे हमारे देश के छोटे व्यापारियों के रोज़गार पर असर होगा वह क्या खायेंगे यह भी सरकार को सोचना चाहिए हमारे देश के छोटे व्यापारियों की रोज़ी रोटी छीन जायेगी जब लोग छोटे व्यापारियों से खरीददारी बंद कर देंगे genral स्टोर बंद हो जायेंगे तो छोटे व्यापारी क्या खायेंगे इस बाबत सरकार को पहले यह ध्यान देना चाहिए की पहले भारत में क्या हुआ था जरा सरकार को इतिहास के पन्ने पलटाने चाहिए भारत के इतिहास में तब नया मोड़ आया था जब east इंडिया कंपनी के लोग यहाँ पर व्यापार के बहाने आये और धीरे धीरे उन्होंने ऊँगली पकड़ के बाजू पकड़ा और भारत पर राज कर लिया ऐसे ही रिटेल में विदेशी निवेश लागू करने पर होगा यहाँ पर विदेशी व्यापार के बहाने आयेंगे और फिर धीरे धीरे भारत से दोस्ती का हाथ बढाकर भारत देश को व्यापार के बहाने गुलाम बना लेंगे और वो भी अपना फिर हमारे देश का उनसे बचना मुश्किल होगा फिर तो यहाँ का सब अच्छा माल विदेशी अपने देश ले जायेंगे और उसे खायेंगे विदेश में खाने के लिए नहीं है तो यहाँ का अच्छा माल ले जाने के लिए यहाँ पर विदेशी व्यापार के बहाने अपना हाथ बढ़ा रहे हैं और अपना निवेश यहाँ के व्यापार में करना चाह रहे हैं तब देश का क्या होगा जब देश गुलाम बन जाएगा सरकार को यह भी देख लेना चाहिए विदेशी निवेश लागू करने के यही हानिकारक परिणाम होंगे और क्या guarantee है की विदेशी निवेश लागू करने से देश की अर्थव्यवस्था सुधरेगी अगर देश की अर्थव्यवस्था सुधारनी है तो सरकार को सरकारी नौकरियों में रिक्तियां बढ़ानी चाहिए और महंगाई पर लगाम लगाने हेतु किसानो को फसल का उचित मूल्य दे जनसँख्या वृद्धि को रोके इन कदमो से महंगाई कम होगी ना की विदेशी निवेश से विदेशी निवेश तो और खराब होगा और सरकार को विदेशों में जमा काला धन वापस लाना चाहिए तब देश की अर्थव्यवस्था सुधरेगी ये विदेशी लोग तो हमारी आर्थिक स्थिति के बारे में जानकर हमें गुलाम बनायेंगे अगर सरकार को रिटेल में निवेश करना ही है तो हमारे भारत के पूंजीपतियों को स्टोर खोलने की अनुमति दे जैसे reliance , टाटा आदित्य बिरला ग्रुप रहेजा ग्रुप और सहारा ग्रुप यह भारत के पूंजीपति लोग हमारे देश की आर्थिक स्थिति खराब होने पर अपना पैसा देकर देश की मदद करेंगे रिटेल में निवेश विदेशी लोगो को ना देकर अपने भारतीय लोगो को करने दें तो हमारे देश के लिए अच्छा होगा अगर विदेशी निवेश लागू किया तो क्या खराब परिणाम होंगे इसको लागू करने से पहले सरकार को सोच लेना चाहिए भारत में भारतीयों को ही रिटेल शेत्र में निवेश करने दिया जाए विदेशी निवेश लागू न किया जाए
धन्यवाद
देशहित में अजय पाण्डेय द्वारा जारी

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply