Menu
blogid : 8626 postid : 268

बादल फटने का कारण

lekhan vani
lekhan vani
  • 110 Posts
  • 307 Comments

हाल ही में उत्तरकाशी में जो बादल फटा वह कोई नई बात नहीं है उत्तराखंड में अक्सर बादल फटते रहते हैं इसका मुख्य कारण है geological हज़र्ड्स the सन्डे chronicles नामक एक पत्रिका आती है उसके २००५ एक अंक में एक लेख आया था उसमें वैज्ञानिकों और भूगर्भशास्त्रियों ने एक खोज करी और उसका सारांश दिया था उसमें लिखा था की उत्तराखंड में बदल फटने का कारण ज्वालामुखीय eruption भी है जिसे हम आम भाषा में वोल्कानिक eruption कहते हैं और वैज्ञानिकों ने यह भी कहा था की बादल फटने का कारण गंगा किनारे लगी फैक्ट्री भी है और गंगा किनारे लगी फैक्ट्री का जो धुवा जाता है उससे भी बादल फटते हैं अब सवाल यह उठता है की हम इन geological हज़र्ड्स को कम करने के लिए क्या कर सकते हैं तो कुछ रास्ते हैं जिन्हें अपनाकर हम geological हज़र्ड्स को रोक सकते हैं
१. वृक्षारोपण पर बल दिया जाए
२. जुट bags का प्रयोग करने पर बल दिया जाए
३. समय पर जैविक और अजैविक कूड़े का निपटारा किया जाए
वैज्ञानिको की पड़ताल के अनुसार उत्तराखंड का ज्यादातर भाग पर्वतीय है तो बादल फटने का केंद्र पर्वतीय शेत्र है पर्वतीय शेत्र में ही यह आपदाएं आती हैं तो पर्वतीय शेत्र ही बादल फटने का केंद्र है और गंगा किनारे लगी फैक्ट्री भी इसका केंद्र है उसका धुवा जाता है तो भी बादल फटने की सम्भावना होती है वैज्ञानिको ने नदी किनारे बन रहे hydro पॉवर प्रोजेक्ट्स को भी खतरनाक बताया है और नदी किनारे जो जल विद्युत् परियोजनाएं बन रही हैं उनको भी खतरनाक बताया है और अगर बादल फटने जैसी आपदाएं रोकनी हैं तो निम्न उपाय करने होंगे
१. नदी किनारे बन रहे hydro पॉवर प्रोजेक्ट्स बंद कराये जाएँ
२. नदी किनारे बन रहे जल विद्युत् परियोजनाएं बंद करायी जाएँ
३. गंगा के प्रदुषण पर ध्यान दिया जाए
४. गंगा किनारे लगी फैक्ट्री बंद करायी जाए
इन उपायों को करके हम बादल फटने जैसी आपदाएं रोक सकते हैं और बादल फटने का मुख्य कारण ग्लोबल वार्मिंग भी है इस पर हमें विशेष ध्यान देने की जरुरत है वैज्ञानिकों के शोध के अनुसार ग्लोबल वार्मिंग का कारण गंगा किनारे लगी फैक्ट्री और गंगा का प्रदुषण है जिसका पूरा भार प्रथ्वी सहती है अगर ग्लोबल वार्मिंग को कम करना है तो वृक्षारोपण करना चाहिए उत्तराखंड सर्कार इन तथ्यों को नज़रअंदाज कर रही है यह तथ्य वैज्ञानिको ने शोध करके निकाले हैं वैज्ञानिकों के शोध ने यह सिद्ध कर दिया है सरकार को इन तथ्यों पर ध्यान देना चाहिए और hydro पॉवर प्रोजेक्ट्स बंद करने चाहिए और भी जो उपाय हैं उन्हें करना चाहिए अगर सरकार यह उपाय करे तो यह आपदाएं कुछ कम होंगी और तभी हमारा उत्तराखंड बचेगा ऐसा हमारा मानना है सरकार को इन तथ्यों पर ध्यान देना चाहिए और उत्तराखंड को आपदाओं से बचने के लिए कदम उठाने चाहिए
धन्यवाद
उत्तराखंड राज्य के हित में अजय पाण्डेय

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply