Menu
blogid : 8626 postid : 264

यात्रा वृतांत देहरादून ऋषिकेश यात्रा

lekhan vani
lekhan vani
  • 110 Posts
  • 307 Comments

मेरा पहली बार शादी में देहरादून जाना हुआ तो मेरे परिवार के सभी सदस्यों ने एक प्रोग्राम बनाया की हम देहरादून mussourie और ऋषिकेश की यात्रा पर निकलेंगे हम तेईस जून को देहरादून के लिए रवाना हुए तेईस जून को ही हम पहुच गए थे खाया पिया और आराम करा सुबह हुई हम मंजन करके शोच वगेरह जाकर mussourie के लिए निकले ज्यादा कुछ तो देख नहीं पाए क्योंकि शादी में देहरादून लोटना था पर हाँ थोडा बहुत देखा mussourie में वहां की बाज़ार और कपडे वगेरह और पहाड़ पर्वत और ट्रोली देखि पर उसमे बैठ नहीं पाए फिर कुछ तस्वीरे लेने के बाद हम देहरादून लोट गए देहरादून लोटने के बाद हमने आराम किया फिर देहरादून भ्रमण पर निकले वहां हमने सहस्त्रधारा clemant town और सुभाषनगर देखा और परेड ground का भ्रमण किया फिर हम वापस लोट आये फिर शादी में गए शादी में हमने खाया पिया और आराम किया फिर अगली सुबह ऋषिकेश निकल गए ऋषिकेश में हमने बाबा काली कमली वाले परमार्थ निकेतन गीता भवन देखा और देहरादून लोट आये फिर वहां दावत थी वह खायी आराम किया और उसके बाद इन्ही यादो को समेटकर वापस दिल्ली आ गए यह यात्रा मेरे जीवन में यादगार बनकर रह गयी इसीलिए कहा गया है
सैर कर दुनिया की गाफिल जिंदगानी फिर कहाँ
जिंदगी अगर रही तो नौजवानी फिर कहाँ
धन्यवाद
अजय पाण्डेय

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply