Menu
blogid : 8626 postid : 260

प्रदुषण

lekhan vani
lekhan vani
  • 110 Posts
  • 307 Comments

रो रहा मेरा मन
कैसे रोकू प्रदुषण
दूषित वायु दूषित जल
प्रकृति रोती है हरपल
सरपट दौड़ रहे वाहन
मुरझा रहे वन उपवन
कैसे खेलूं घर से बाहर
घर में तड़प रहा बचपन
कैसे पढू घर के अन्दर
कैसे रोकू ध्वनि प्रदुषण
लाउड speaker बस कार
करती हैं कर्कश ध्वनि
चमक खो रहा है ताज
ओजोन कम हो रहा है आज
मन बेबस हो रहा है आज
लौटा दो मुझको वोह हरियाली
चारो तरफ हो खुशहाली
ले लो मेरा तन मन धन
कह रहा है मेरा मन
चारो तरफ है घोर प्रदुषण
उत्तरायनी मेले में पुरस्कृत कृति
धन्यवाद

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply