Menu
blogid : 8626 postid : 257

भारत बंद और अर्थव्यवस्था डामाडोल देश को नुक्सान और हानियाँ

lekhan vani
lekhan vani
  • 110 Posts
  • 307 Comments

अभी अभी कल दिल्ली में भारत बंद हुआ था मरीजो को परेशानी हुई और सरकारी बसों को तोडा गया आखिर यह मुद्दा इतना uchalkar बड़ा मुद्दा बन गया ऐसे कितने भारत बंद दिल्ली में हो गए पर इन भारत बन्दों का क्या असर होगा आखिर देश को इस भारत बंद से नुक्सान ही हुआ अर्थव्यवस्था ख़राब हो गयी और घरेलु विकास दर भी गिर गयी आखिर इससे हमारे देश की अर्थव्यवस्था को खतरा हो गया और आने वाले दिनों में तो मुद्रास्फीति भी हो सकती है आखिर हमारे देश भारत में इतनी आबादी हो गयी है तो सबकुछ महंगा होगा ही नेताओं को पहले सोच लेना चाहिए यह भारत बंद करने से पहले पुरे देश में लोग भूखे रहे यह भारत बंद करके लोगो के काम का नुक्सान होता है और दफ्तर समय पर नहीं पहुच पाते जो दाम हैं वो वही रहते हैं कोई कम नहीं होते और जो देश की संपत्ति यानी बसों को नुक्सान पंहुचा दिया और गाड़ियों को जाने नहीं दिया इससे लोगो को भी परेशानी हुई और नेता खुद ही हिरासत में ले लिए गए और लोगो को भी परेशानी हुई भारत बंद का कुछ असर नहीं होता आखिर इतने भारत बंद क्यों जब देश की अर्थव्यवस्था गिर जाती है तो सारे पैसो की होली जला दी जाती है इन भारत बन्दों से होगा कुछ नहीं इससे तो खाली जनता को परेशानी होती है मरीजो को अस्पताल ले जाना होता है लोगो को दफ्तर जाना होता है और ऑटो न मिले तो और परेशानी होती है आखिर यह सब मुद्दे संसद में क्यों नहीं उठाये जाते संसद सर्वोच्च है तो वहीँ पर यह सब मुद्दे उठाये जाने चाहिए इन भारत बन्दों से क्या होगा देश का नुकसान ही होगा और सरकार के कार्य का भी नुक्सान होगा यह सरकारी बसें भी हमारे पैसो की ही हैं इसका पैसा भी सरकार हम से ही वसूल लेगी इसलिए नेताओं को सोचना चाहिए की इसमें जनता को कितना नुक्सान होगा इसमें जनता ही पिसती है आखिर यह सब मुद्दे संसद में उठाये जाने चाहिए ऐसे भारत बंद करने से कुछ नहीं होगा खाली नुक्सान होता है सरकार के कार्यकाल को नेताओं को यह भी देख लेना चाहिए की हमारे देश में कितनी आबादी हो गयी है तभी तो सब महंगा है सरकार ने जो बेन विदेश यात्रा पर नेताओं के लिए लगाया है वोह सही कदम है अर्थव्यवस्था के मूल कारण है नेताओं को सुविधाएँ देना अभी और भी सुविधाएँ हैं जो नेताओं को दी जा रही हैं परिवहन निगम की बसों में नेताओं से भी ticket लिया जाना चाहिए राष्ट्रीय राजमार्गों पर नेताओं से भी टोल टैक्स लिया जाना चाहिए स्विस बैंक में जो पैसा है उसे खंगालकर देश में लाना चाहिए और सारा पैसा नेताओं को हिसाब से दिया जाना चाहिए तभी अर्थव्यवस्था सुधरेगी वर्ना नहीं भारत बंद करने से पहले नेताओं को देखना चाहिए की हमारे देश में कितनी आबादी हो गयी है देश में कितनी घिच pitch हो गयी है देश की सड़कें चोडी नहीं हैं अतिक्रमण हो गया है तो सरकार तो महंगा करेगी ही ऐसे भारत बंद से जनता का ही नुक्सान है और सारा पैसा सरकार बाद में जनता से ही लेती है यह सब देश में जनता का पैसा है इसलिए देश की संपत्ति को नुक्सान नहीं पहुचाना चाहिए और भारत बंद जैसे आन्दोलन पर अंकुश लगाना चाहिए और देश में हो रही महंगाई के कारण जान लेने चाहिए तब कोई आन्दोलन करना चाहिए ऐसे आन्दोलन से लाभ तो नहीं होता हानियाँ ही होती है
अजय

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply