Menu
blogid : 8626 postid : 250

कार्टून विवाद

lekhan vani
lekhan vani
  • 110 Posts
  • 307 Comments

अभी अभी एक मुद्दा आजकल गरमाया हुआ है ncert की किताब में बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर जी के कार्टून पर विवाद चल रहा है इसके दो पक्ष बन गए हैं पहला पक्ष तो कहता है की कार्टून बनाना गलत है और दूसरा पक्ष कहता है की अभिव्यक्ति की आजादी नहीं है अभिव्यक्ति की आजादी है लेकिन सही के लिए जैसे कोई जिन्दा व्यक्ति का कार्टून बनाते हैं वोह तो सही भी है आजकल चुनाव में हार पर सोनिया गाँधी जी और मनमोहन सिंह जी के कार्टून अखबार में छापे जाते हैं वोह तो सही भी है क्योंकि वोह जिन्दा हैं और किसी मरणोपरांत व्यक्ति का कार्टून बनाना गलत है और उसकी आत्मा को अशांति पहुचाना है यह बहुत निंदनीय कार्य है और इसके लिए जो आवाज उठ रही है और बहस मुबाहिसें चल रही हैं वोह सही भी है और पार्टियों के नेता जो आवाज उठा रहे हैं वोह भी सही है डॉ भीमराव आंबेडकर जी हमारे लिए एक नेता ही नहीं हैं बल्कि हमारे लिए एक प्रेरणादायक व्यक्ति भी हैं इतने बड़े संविधान विशेषज्ञ का अपमान यह तो बड़ा निंदनीय और शोचनीय कार्य है यह अपमान जो कार्टून बनाकर उनका किया गया है यह उनकी आत्मा के साथ खिलवाड़ भी है और उनकी आत्मा के साथ अशांति पहुचाने का कार्य है और लोगो की भावनाएं भी इससे आहत हुई हैं लोगो को इससे भारी आघात पंहुचा है संविधान विशेषज्ञ का अपमान इस तरह लोग बर्दाश्त ही नहीं करेंगे अभिव्यक्ति की आजादी है पर कुछ सीमा तक अभिव्यक्ति का यह मतलब नहीं होता की किसी का अपमान किया जाए बल्कि अभिव्यक्ति का मतलब है अपने विचारों का अपमान करना इन्होने तो इस मर्यादा का भी अपमान कर दिया है और यह दलितों का अपमान भी है और हमारे संविधान निर्माता का भी अभिव्यक्ति की आजादी का इस तरह दुरुपयोग नहीं किया जाना चाहिए तो में येही कहना चाहूँगा की इसके लिए जो आवाजें उठ रही हैं वोह सही हैं
धन्यवाद
अजय कुमार पाण्डेय द्वारा जारी

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply