Menu
blogid : 8626 postid : 239

भारत देश के नाम एक पत्र और लेख

lekhan vani
lekhan vani
  • 110 Posts
  • 307 Comments

हे भारत देश
नमन
कितनी बार सोचता था की तुझे एक पत्र और लेख लिखकर अपने मन की बात अभिव्यक्त कर सकू पर समय ही नहीं मिला सो आज लिख रहा हूँ जैसा की तू सोचता था की भ्रस्ताचार ख़त्म करने के लिए कोई तो आएगा ही तो वोह मसीहा आ गया है वह हैं अन्ना हजारे जी वही इस भ्रष्टाचार का बोझ तेरे सर से उतारकर इस भ्रष्टाचार रुपी रावन का निवारण करेंगे और तू यह भी जानता होगा की तुझपर काली कमाई के कुबेरों का कर्ज भी अपने से उतारना है पर हाँ वोह काली कमाई के कुबेर भी जल्द पकडे जायेंगे और सारा काला धन तेरे कदमो में होगा और तू जानता ही होगा की आजकल भ्रष्टाचार का मुद्दा कितना गरमाया है अन्ना हजारे जी ने ही यह मुद्दा उठाया है और वो ही भ्रसटाचार को ख़त्म करने की आवाज भी उठा रहे हैं और वह ख़त्म भी होगा और जितनी काली कमाई है वह अब जल्द ही तेरे कदमो में आएगी तुझ पर कितने लोगो ने अपना साहित्य सृजन किया और श्री कृष्ण ने भी तेरी ही भूमि कुरुक्षेत्र में अर्जुन को गीता का उपदेश दिया और राम चन्द्र जी ने रावण जैसे राक्षश को तुझसे दूर किया और अब भ्रष्टाचार भी तेरे यहाँ से दूर होगा और अभी आवाज भी उठी है और अब तुझ से भ्रष्टाचार जल्द ही ख़त्म हो जाएगा और जो कमियां तेरी सेना में है वह भी जल्द दूर हो जायेंगी और हमारी सेना तेरे उप्पर आने वाले शरारती तत्वों से हमला करने को भी तैयार हो जायेगी बस तू अब इंतज़ार कर यह सब तेरे माथे से जल्द दूर होने वाला है तू कई लोगो की भूमि है हम सब अपने आलेखों के द्वारा प्रयास करेंगे क्योंकि तुझे बचाने में लेखन ही हमारा हथियार होगा और देख फिर तेरे माथे से सब कुछ हट जाएगा और तू सुखी रहेगा जय हिंद जय भारत
तुम्हारे
जागरण मंच के ब्लॉगर सदस्य

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply