Menu
blogid : 8626 postid : 230

एक मजदूर की जिंदगी का महत्व

lekhan vani
lekhan vani
  • 110 Posts
  • 307 Comments

एक मजदुर की जिंदगी क्या होती है
यह कोई जिंदगी है मजदूर की
यह सोचकर चिंता होती है
में सवाल उठाना चाहता हूँ
की क्या इन मजदूरों की जिंदगी बदलेगी
चिंता है यह सोचकर की मजदूर की जिंदगी ऐसी क्यों है
मजदूरों की समाज में उपेक्षा क्यों
आखिर समाज उनकी जिंदगी को क्यों नहीं देखता
चिंता क्यों नहीं है समाज को इसकी
आखिर समाज इन्हें हीनभाव से क्यों नहीं देखता
येही है इन मजदूरों की जिंदगी
समाज को इनको सम्मान की दृष्टि से देखना चाहिए
समाज को इनपर दया का भाव रखना चाहिए
एक मजदूर की जिंदगी का हमारी दृष्टि में भी महत्त्व है
यदि ये लोग न हो तो हमारे घर कैसे बने
हम अपने घर में रहते हैं तो इन्ही की वजह से
यदि ये न हो तो हम अपने घर कैसे रहे
समाज को इन्हें सम्मान देना चाहिए
आज के दिन लेना चाहिए
ये प्रण की हम मजदूरों का सम्मान करेंगे
धन्यवाद
अजय कुमार पाण्डेय

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply