Menu
blogid : 8626 postid : 217

देश का राष्ट्रपति मेरी दृष्टि में

lekhan vani
lekhan vani
  • 110 Posts
  • 307 Comments

आजकल अगला राष्ट्रपति बनाने का मुद्दा बहुत गरमाया हुआ है नेता बैठक कर रहे हैं और हर तरफ सरगर्मिया हैं नेता सोच रहे हैं की किसे राष्ट्रपति बनाया जाए इधर लालू प्रसाद यादव जी कहते हैं की राष्ट्रपति हामिद जी को बनाया जाए मेरे हिसाब से लालू जी की राय इसमें तर्कसंगत नहीं बैठती है और देश का राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम जी को होना चाहिए उन्होंने एक मुसलमान होते हुए भी देश के लिए योगदान दिया उन्होंने कई missilein बनायीं और देश की सुरक्षा में योगदान दिया है और कलाम साहब ही युद्ध के समय भारत देश को सुरक्षा के लिए तैयार कर पायेंगे क्योंकि कलाम साहब के राष्ट्रपति होने में हमारे देश की सुरक्षा की तैयारियां अच्छी थी तब हमारी सेना के पास सब कुछ था जब से प्रतिभा देवीसिंह जी राष्ट्रपति बनी उनके कार्यकाल में घोटाले हुए और हमारी सेना में भी कमी आई और आज भी हमारी सेना पूरी तरह तैयार नहीं है क्योंकि राष्ट्रपति को उतना अनुभव ही नहीं है और missile भी कम है राष्ट्रपति प्रतिभा देवीसिंह जी ने कभी यह जाहिर करना उचित ही नहीं समझा वो तो हमें अब पता चला है की हमारी सेना में कितनी कमिया हैं अभी हमारी सेना पूरी तरह से मजबूत नहीं है जैसी होनी चाहिए वो तो सलाम है हमारे वैज्ञानिक के जज्बे को जिन्होंने अग्नि ५ जैसी मिसाइल बनाकर दिखा दी और भारत के सुरक्षा के बेड़े में शामिल कर दी अब हमारा भारत देश प्रगति कर रहा है तो drdo के वैज्ञानिकों की वजह से वरना अभी तक हमारा भारत सुरक्षा के मुद्दे से पिछड़ा था और अब तक मिसाइल भी नहीं थी और अभी तक रडार भी सेना के पास नहीं हैं और कलाम साहब के योगदान हमारे देश के लिए अमूल्य हैं तो राष्ट्रपति उन्हें ही बनाया जाए क्योंकि राष्ट्रपति के लिए कलाम साहब योग्य होंगे क्योंकि उनका अनुभव बहुत बड़ा है वह जो योगदान देश के लिए देंगे उन्ही से हमारा देश प्रगति के पथ पर होगा और गैर राजनेतिक व्यक्ति को राष्ट्रपति बनाने का तो में भी समर्थन करता हूँ और राजनीतिक व्यक्ति को राष्ट्रपति बनाना गुनाह भी है और देश के लिए अपराध भी क्योंकि कलाम साहब ही राष्ट्रपति पद के लिए योग्य हैं हामिद अंसारी जी उपराष्ट्रपति ही सही हैं क्योंकि अभी उनका अनुभव कम है और वह अभी नए राजनीती में आये हैं और गैर राजनीतिक राष्ट्रपति ही इस देश के लिए योग्य होगा राजनीतिक व्यक्ति नहीं तो मेरे हिसाब से पार्टी नेताओं की राय सही है और में कलाम साहब को ही राष्ट्रपति बनाने के पक्ष में हूँ कलाम साहब ही राष्ट्रपति बनने के लिए योग्य हैं मेरे हिसाब से राष्ट्रपति उन्ही को बनाया जाना चाहिए क्योंकि देश के योगदानो की वजह से उनका राष्ट्रपति पद के लिए नियुक्त होना अच्छा है और अगर कलाम साहब राष्ट्रपति नहीं बनना चाहते तो कलाम साहब जिसका नाम तय करे उसी को राष्ट्रपति बनाना चाहिए इस मामले कलाम साहब से राय लेनी चाहिए की राष्ट्रपति पद के लिए कौन योग्य है और कौन नहीं और कलाम साहब जो राय दे उसे ही माना जाए और उसे ही राष्ट्रपति बनाया जाए
धन्यवाद
अजय पाण्डेय द्वारा जारी

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply