Menu
blogid : 8626 postid : 181

श्री अन्ना हजारे जी के नाम एक पत्र

lekhan vani
lekhan vani
  • 110 Posts
  • 307 Comments

प्रिय श्री अन्ना हजारे जी
सादर नमस्कार
जागरण junction के इस मंच से आपसे एक अनुरोध करना चाहता हूँ की आप अपने अनशन को बंद कर दे अनशन आपके स्वास्थ्य के लिए सही नहीं है और हानिकारक है आप किरण वेदी जी और केजरीवाल जी के कहने में मत आईये और देश जैसे चल रहा है वैसे चलने दीजिये जन लोकपाल बिल आने से कुछ नहीं होगा आपको मनमोहन सिंह जी ने भी कहा था की हम लोकपाल लायेंगे आप उनकी बात क्यों नहीं मान रहे हैं चलिए आप को बताते हैं की लोकपाल बिल नहीं आने के क्या कारन है
१. देश में संसद सबसे बड़ी है जो कानून संसद को मंजूर होगा वही कानून पास होते है
२. लोकपाल बिल में कुछ संशोधन होने हैं वह अभी संसद में चल रहे हैं
३. लोकपाल बिल को आने में समय लगेगा
४. अनशन करने से कुछ नहीं होने वाला
यह तो थी आपके लोकपाल बिल की बात आप जो अनशन करते हैं आपको याद है की आपकी कितनी तबियत ख़राब हो गयी थी और आपका खून कम था और electrolytes कम थे आपके लिए अनशन खतरनाक है अतः आप इतने अनशन मत कीजिये यह आपके लिए ख़राब है आप लड़ाई लड़िये पर खाके ये नहीं की अनशन करके अब आपके कार्य के बारे में बताएँगे
१. आपकी टीम ने जो टिपण्णी सांसदों के लिए करी है वह विशेषाधिकार हनन है केजरीवाल जी को माफ़ी मांग लेनी चाहिए
२. आपने जो स्वामी रामदेव के साथ अनशन करने की बात कही है वह कुछ हद तक सही नहीं है
३. और आप जन लोकपाल चाहते हैं वह कभी नहीं मिलेगा क्योंकि अनशन आप जितने भी कर ले
अन्ना जी आप जो अनशन कर रहे हैं वह आप भ्रस्ताचार ख़त्म करने के लिए कर रहे हैं वह सही नहीं है भ्रस्ताचार है और हर जगह रहेगा कभी ख़तम नहीं होगा jab जनता ने पैसा देकर अपने काम करने की आदत बना ली है तो इसमें हम क्या कर सकते हैं अन्ना जी आपका बुढ़ापा है इतने बुढ़ापे में अपने शरीर को मत मारिये यह आपके लिए सही नहीं है आप ऐसा करके खुद तो जल्दी जायेंगे ही साथ ही ऐसा करके अपने शरीर को भी मारेंगे हाँ अगर आपको उपवास करना ही है तो आप एक दिन का उपवास कर सकते है पर अनशन मत कीजिये यह आपके स्वास्थ्य और शरीर के लिए सही नहीं है में इस जागरण मंच के द्वारा आपसे यही कहना चाहूँगा सेहत का ध्यान रखे और अनशन न करे आशा है की आप मेरी बात मानेंगे और अनशन नहीं करेंगे
धन्यवाद
आपका प्रिय
अजय पाण्डेय

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply