Menu
blogid : 8626 postid : 120

श्री श्री रविशंकर का बयान सरकारी स्कूल में पढने से बच्चे नक्सली बनते हैं और निजी स्कूल में पढने से नहीं इस विषय पर अजय जी के विचार

lekhan vani
lekhan vani
  • 110 Posts
  • 307 Comments

हाल ही में श्री श्री रविशंकर जी का यह बयान विवाद बनकर रह गया श्री श्री का यह बयान कुछ हद तक सही भी है और कुछ हद तक गलत है देखिये जहाँ तक स्कूल की बात है स्कूल सभी अच्छे हैं बस बच्चे को सही होना चाहिए सरकारी स्कूल में पढने वाले बच्चे खुद ही जब ऐसे बन जाए तो इसमें स्कूल का क्या दोष में श्री श्री से एक प्रश्न पूछना चाहता हूँ की क्या वह भी सरकारी स्कूल में पढ़े थे यदि पढ़े थे तो वह नक्सली क्यूँ नहीं बने संत कैसे बने इस प्रश्न का उत्तर है श्री श्री के पास देखिये जहाँ तक श्री श्री ने कहा है वह कुछ हद तक सही भी है तो कुछ कुछ गलत भी है श्री श्री ने जो तर्क दिया है उसको देने से पहले श्री श्री को एक बार मनन चिंतन करना चाहिए था की आखिर सरकारी स्कूल में पढने वाले बच्चे गुंडे या नक्सली क्यों बनते है इसके picche कुछ तो वजह होगी श्री श्री को समझना चाहिए की स्कूल कोई बुरे नहीं होते जब बच्चे ही ऐसे हो तो स्कूल भी क्या करे श्री श्री एक गुरु है उनका काम है बच्चो को अंधकार से प्रकाश की और ले जाना श्री श्री को आशाराम बापू की तरह बाल संस्कार अभियान चलाना चाहिए न की ऐसे तीक्ष्ण बयान देने चाहिए जिससे सभी में रोष व्याप्त हो जाए सभी विरोध करने लगे श्री श्री ने तो यह बयान देकर सरकारी स्कूल की तुलना कर दी है निजी स्कूल से श्री श्री को आसाराम बापू की तरह बाल संस्कार अभियान चलाकर बच्चो को यह सब करने से रोकना चाहिए उन्हें अच्छे संस्कार देने चाहिए उन्हें यह सब करने से रोकना चाहिए न की ऐसे बयान देने चाहिए जिससे सारा देश विरोध करे रोष हो श्री श्री एक संत है उन्हें समझना चाहिए की ऐसे बयान कितने घातक साबित होंगे स्कूल की तुलना एक स्कूल से नहीं करना चाहिए
धन्यवाद
देशहित में अजय पाण्डेय द्वारा जारी

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply