Menu
blogid : 8626 postid : 103

समाजवादी पार्टी की सरकार बदलेगी छवि या lotega गुंडाराज इस विषय पर अजय जी के विचार

lekhan vani
lekhan vani
  • 110 Posts
  • 307 Comments

गुंडाराज किसी पार्टी पर निर्भर नहीं करता यह निर्भर होता है कानून की सख्ती पर यदि देश का कानून भी शिथिल होता है तब चोरु चक्कों और गुंडों का बोलबाला होता है काफी हद तक गुंडाराज सरकारी लच्चर व्यवस्था पर निर्भर है व्यवस्था का तात्पर्य रोजगार शिक्षा महंगाई आदि बातों पर निर्भर है जब पढ़े लिखे लोग ख़ाली बैठे रहेंगे तो जाहिर है की उनका दिमाग बुराइयों की तरफ जाएगा एक कहावत है ख़ाली मस्ती शैतान का घर जब युवाओं को रोजगार नहीं मिलेगा तो वह अपनी जरूरतें पूरी करने के लिए गलत कदम उठाएंगे क्योंकि माता पिता तो किसी तरह अपने बच्चो को पढ़ा लिखाकर उनको रोजी रोटी कमाने लायक बना देते हैं आगे रोजगार देना सरकार का काम है कुछ हद तक अत्यधिक मशीनीकरण भी इस गुंडाराज का कारन है क्योंकि लघु उद्योगों का पतन हो गया है लघु उद्योग भारत जैसे देश के लिए बहुत महत्वपूर्ण रोजगारपरक सिद्ध होते थे जहाँ मशीनीकरण से चार व्यक्ति कार्य करते थे वहां पर एक व्यक्ति कार्य करता है मशीनीकरण के प्रचंड फेले हुए जाल से आम व्यक्ति बेरोजगारी की मार झेल रहा है ऐसे में गुंडागर्दी को बढ़ावा मिलना कोई बड़ी बात नहीं है फिर चाहे वह समाजवादी पार्टी हो या कोई अन्य पार्टी गुंडाराज कोई भी रोक नहीं सकता क्योंकि धन प्राप्त करने के लिए या रोजगार पाने के लिए कोई भी पार्टी सत्ता में आती है तो वह अपने अपनों का बोलबाला शुरू कर देती है इससे भ्रस्टाचार बढ़ जाता है और यदि इस बढ़ते हुए भ्रस्टाचार पर कोई आवाज उठाता है तो सत्तारूढ़ पार्टी आवाज उठाने वाले लोगो पर और न्यायप्रिय लोगो पर अपनी सत्ता की ताकत जमाना शुरू कर देती है इस तरह कानून व्यवस्था ढीली पढ़ जाती है जैसा की देखने में आता है की नेताओं की आड़ में गुंडागर्दी करने वालो पर पुलिस भी करवाई नहीं करती और कोर्ट kacchari में भी रिश्वत की ताकत पर या नेताजी के एक फ़ोन पर गुंडों को बचा लिया जाता है इसलिए यह कहना असंभव है की किसी भी पार्टी के शाशनकाल में राम राज्य स्थापित हो सकता है या नहीं यह तो आने वाला समय ही बताएगा
विचारशील लेखक अजय पाण्डेय

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply