Menu
blogid : 8626 postid : 75

बेटी बचाओ अभियान कहाँ तक तर्कसंगत

lekhan vani
lekhan vani
  • 110 Posts
  • 307 Comments

सरकार ने जो यह अभियान चलाया है बेटी बचाओ यह कई जगह तर्कसंगत तो बैठता है पर कई जगह तर्कसंगत नहीं है बेटियों को यहाँ अभिशाप समझा जाता है और यहाँ सभी को लड़के चाहिए में यह सोचता हूँ की आखिर हमारा समाज बेटियों को क्यों नहीं चाहता आखिर क्या कारन है यहाँ पर बेटियों को पैदा होते ही मार दिया जाता है यहाँ पर लोग लड़कियों को बोझ समझते हैं जो यह अभियान चलाया है बेटी बचाओ यह अभी कई जगह तक पंहुचा नहीं है अब बेटियों का क्या दोष जो उन्हें मार दिया जाता है बेटियों को तो जीने देना चाहिए बेटियां जिसके घर में हुई समझो लक्ष्मी आ गयी पर भारत में यह सब मानता क्यों नहीं अब बेटियों को बचाना सरकार का भी काम है और हमारा भी हमें ही पुरे देश में अच्छी तरह से जागरूकता फैलानी होगी तभी यह अभियान तर्कसंगत बैठेगा अब कहते हैं की बेटियों को मत मारो नहीं तो सजा मिलेगी पर आजकल तो कानून में ही सख्ती नहीं है जो सरकार कहती है की सजा मिलेगी वो मिलनी भी चाहिए कानून सख्त होने चाहिए कानूनों को सख्त करना सरकार का काम है कानून में कोई कोताही नहीं बरती जानी चाहिए सजा देनी ही चाहिए आजकल समाज में अस्पताल भी लिप्त हैं इस धंधे में अस्पताल में तो बाहर से यह होअर्डिंग लगा रहता है की कन्या की हत्या करना दंडनीय है पर वह भी इसमें मिले रहते है बेटी बचाओ अभियान तभी तर्कसंगत होगा जब सरकार अपने कानूनों में सख्ती करे तभी यह अभियान न्यायसंगत और तर्कसंगत होगा वरना नहीं
सामाजिक हित में अजय पाण्डेय द्वारा जारी

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply