Menu
blogid : 8626 postid : 65

एक सोची समझी रणनीति जन लोकपाल बिल

lekhan vani
lekhan vani
  • 110 Posts
  • 307 Comments

जी हाँ जन लोकपाल बिल एक सोची समझी रणनीति था अन्ना जी ने जो आन्दोलन किया क्या उससे कुछ हुआ हाँ फर्क जरुर पढ़ा अन्ना इफ्फेक्ट के चलते लोगो को न्याय फटाफट मिला और हडबडाहट में सिटिज़न चार्टर लागु हुआ अन्ना जी के आन्दोलन ने एक हुंकार भरी भ्रस्ताचार के विरुद्ध जो संविधान जो अधिकार देता है वह हमें एक समय सीमा के अन्दर देता है और अन्ना जी का जो बिल है वोह सारे ही अधिकार जनता को देता है अब जनता को अधिकार एक समय सीमा के अन्दर दिए जाने चाहिए अब अन्ना जी का जो बिल था वोह पास तो नहीं हुआ लेकिन विवाद का कारन बना रहा कुछ गलती जनता की भी है जो अपना काम करवाने के लिए पैसा दे रही है जन लोकपाल बिल की जो प्रासंगिकता है वह हमारे पुराने कानूनों से अलग है पुराने कानूनों को सोच समझकर बनाया गया है जन लोकपाल पर अन्ना जी ने जनमत संग्रह कराया पर देश पुराने कानूनों से ही चलेगा अन्ना जी को यह मान लेना चाहिए अन्ना जी को अब मुख्या कार्य नशाबंदी करवानी चाहिए अन्ना जी का जन लोकपाल बिल और हमारा संविधान क्या कहता है
१. सारे अधिकार जनता को दे दिए जाए
२. हमारा संविधान
१. जनता को अधिकार एक सीमा के अन्दर दिया जाना चाहिए
जन लोकपाल बिल
१. न्यायपालिका जनता को दी जाए
संविधान
१. न्यायपालिका स्वतंत्र है
तो यह अन्ना जी के जन लोकपाल और हमारे संविधान की प्रासंगिकता है अन्ना जी का जन लोकपाल काम नहीं करेगा देश पुराने कानूनों से ही चलेगा राहुल गाँधी जी ने कहा था की जब भ्रस्ताचार है तो जन लोकपाल भी क्या काम करेगा अंत में में इस विषय पर ज्यादा न कहते हुए एक कविता द्वारा इसको ख़तम करूँगा
अन्ना जी मान जाईये इस बात को
की देश चलेगा पुराने कानूनों से
आपका इफ्फेक्ट काम करेगा कुछ ही हद तक
जो हमारे कानून हैं वह बने है सोच समझकर
अन्ना जी देश को चलने दीजिये पुराने कानूनों से
देशहित में अजय पाण्डेय द्वारा जारी

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply