Menu
blogid : 8626 postid : 43

रेखाएं और कोण को सिद्ध करने के कुछ सूत्र और नियम

lekhan vani
lekhan vani
  • 110 Posts
  • 307 Comments

गणित में जब कुछ सिद्ध करना होता है जैसे कोई कोण आदि इसके भी कुछ सूत्र और नियम होते है यह नियम आपके लिए बहुत उपयोगी होंगे जैसा की आप जानते हैं की आजकल cce हो गया है और प्रश्न पत्र के पैटर्न में बदलाव हो गया है तो यह नियम आपके लिए उपयोगी होंगे
१. स.अ.स. congruence criterion यह विधि किसी त्रिभुज को सिद्ध करने या किसी चक्रीय चतुर्भुज को सिद्ध करने के लिए लगाया जाता है इसको हम ऐसे लिखते है
by स.अ.स congruence criterion cpct
२. cpct यह नियम तब लगाया जाता है जब किसी त्रिभुज के बाहरी भाग को सिद्ध करना होता है तो हम इसे इसकी फुल फॉर्म में लिखते हैं congruence पार्ट ऑफ़ congruent triangles
३. sss congruence criterion यह नियम तब लगाया जाता है जब किसी चतुर्भुज के विकर्ण को सिद्ध करना होता है तो इस नियम को लगाने के पूर्व हम लिखते हैं by finding the diagonal we prove by sss
४. जब किसी विकर्ण को सिद्ध करना होता है तो यह नियम याद रखने चाहिए यह नियम तभी याद होंगे जब इनकी practice की जायेगी इसलिए बोर्ड वालों को में यह सलाह देना chahta hoon की in niyamon की अच्छे से practice करें
बोर्ड परीक्षार्थियों के हित में अजय पाण्डेय के द्वारा जारी

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply