Menu
blogid : 8626 postid : 33

मेरा शहर मेरा नज़रिया

lekhan vani
lekhan vani
  • 110 Posts
  • 307 Comments

2011-10-23-16-53-48
कभी कभी दिल्ली शहर की हालत के बारे में सोचता हूँ तो लगता है की आखिर मेरी साफ़ सुथरी दिल्ली को क्या हुआ होगा दिल्ली पहले एक साफ़ सुथरा शहर था पर अब यह गन्दा हो गया है दिल्ली शहर में जहाँ भी घुमो वहां गन्दगी देखने को मिलती है चाहे कश्मीरी गेट बस अड्डा हो चाहे चांदनी चौक हो चाहे लाल किला हो जहाँ भी जाओ वहां गन्दगी देखने को मिलती है दिल्ली की छवि अब एक साफ़ सुथरे शहर के रूप में नहीं दिखाई देती जिस दिल्ली को commonwealth games में साफ़ सुथरा बनाया गया वही दिल्ली आज गन्दी हो गयी आखिर दिल्ली इतनी साफ़ सुथरी क्यों नहीं रही जैसी पहले थी कुछ तो दिल्ली की जनता भी ऐसी हो गयी है jo भूमिगत पैदल पार पथ पर पेशाब कर दे रही है अभी दिल्ली के कुछ शेत्र अच्छे भी है जैसे मंडी हाउस प्रगति मैदान यह सब तो दिल्ली के साफ़ सुथरे शहर है पर दिल्ली के और शहर का क्या उनकी भी कुछ शान हो आखिर दिल्ली को साफ़ सुथरा रखने में हमारा भी कुछ सहयोग होना चाहिए तभी दिल्ली साफ़ सुथरी रहेगी
देशहित में अजय पाण्डेय के द्वारा जारी

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply