Menu
blogid : 8626 postid : 14

चुनाव में प्रासंगिक और ज्वलंत मुद्दे

lekhan vani
lekhan vani
  • 110 Posts
  • 307 Comments

इस सन्दर्भ में इस बार चुनाव में अन्ना जी का जन लोकपाल बिल अहम् मुद्दा हो सकता है क्योंकि जिस तरह अन्ना जी के एक ही हुनकर से साड़ी जनता रामलीला मैदान में उमड़ गयी थी और सारे देश और विदेश में भी अन्ना जी की ख्याति फेल गयी थी और सत्ता रुद्ध सर्कार के पसीना छुट गए थे इतना सब होने के बाद यह कहा जा सकता है की अन्ना के प्रतिनिधि यदि चुनाव मैदान में आये तो चुनावी परिणाम एक अहम् मोड़ ले सकते है सत्तारूढ़ सर्कार तो इतना घबराई हुई है की उन्हें यह दर सता रहा है की यदि अन्ना जी हर राज्य में जाकर और जगह जगह घूमकर जनता को इकठ्ठा कर ले तो निश्चय ही आने वाले चुनाव में सत्तारूढ़ सर्कार को खतरा हो सकता है घोटाले और भ्रस्ताचार पर जब अन्ना जी ने जनता के सामने हुनकर भरी तो सत्ता पर बैठे हुए कुछ मंत्रियों ने कुछ इस तरह गुहार लगायी
अन्ना मोरे में नहीं कारो धन चिपयो
जनता को पैसा जनता ही में लगायो
कही मेट्रो लाइन बिचयो
कही ब्रिद्गे बंवायो
कही सड़क बंवायो तो कही खेल गाँव और फ्ल्योवेर बनायो
कुछ पैसा दंगे फसाद में जनता को मुआवजा दिल्वायो
बाकी थोड़ो जो धन चिपयो
वह आने वाले चुनाव के लिए सुरक्षित करवायो
कहे सोनिया हताश अन्ना ले कार और झंडा र्लेगन सिद्धि मैथ में जायो

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply